Dehradun News Noida Company Duped Of 1.90 Crore On Pretext Of Renting A Helicopter For The Char Dham Yatra – Amar Ujala Hindi News Live
चारधाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर किराये पर देने का झांसा देकर नोएडा की कंपनी से 1.90 करोड़ रुपये ठग लिए गए। नोएडा की कंपनी के मालिक ने देहरादून की चंद्रलेखा एयरलाइंस के तीन डायरेक्टरों के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि चंद्रलेखा एयरलाइंस ने पीड़ित कंपनी को रकम लौटाने के लिए कई चेक भी दिए, लेकिन बाउंस हो गए।

Comments are closed.