Dehradun News Robbery Committed In House Of Businessman Family Hostage One More Accused Arrested – Dehradun News

– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सहसपुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर में कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर डकैती डालने के मामले में पुलिस ने सहारनपुर के दस हजार के इनामी फरार आरोपी को बाढ़वाला से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लूटे गए कई आभूषण भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
छह जून की मध्यरात्रि खुशहालपुर निवासी कारोबारी फुरकान अहमद के मकान में सात से आठ अज्ञात बदमाश घुस गए थे। वे कारोबारी और उनके परिवार को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर 70 हजार की नकदी और लाखों रुपये के आभूषण लूट लिए थे।
थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि पूर्व में तिमली से धर्मावाला के बीच जंगल में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बदमाश बबलू बादशाह और कारोबारी की पत्नी के मौसेरे भाई रमजान उर्फ रमजानी को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा दो अन्य आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े थे।
Uttarakhand: हरिद्वार डकैती कांड का खुलासा, डीजीपी ने कहा- मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ ढेर, दो गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया कि एक आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। एसएसपी ने उस पर दस हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने यूपी के सहारनपुर के फतेहपुर क्षेत्र निवासी आरोपी नसीम को बाढ़वाला स्थित यमुना पुल से गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपी उत्तरप्रदेश का कुख्यात है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, चोरी, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने आदि संबंधी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

Comments are closed.