Dehradun Ongc Chowk Accident After Incident Driver Had Uprooted Number Plate And Run Away Police Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

देहरादून ओएनजीसी हादसा
– फोटो : माई सिटी रिपोर्टर
विस्तार
इसी माह ओएनजीसी चौक पर हुए हादसे के बाद कंटेनर चालक नंबर प्लेट भी उखाड़कर साथ ले गया था। पुलिस ने घटना के 10 दिन बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कंटेनर को चालक ट्रांसपोर्ट नगर से कौलागढ़ में चल रहे ड्रिलिंग के काम के लिए ले जा रहा था।
चालक मौके पर बिखरी लाशों को देखकर भाग गया और फोन भी बंद कर दिया। पुलिस चालक को शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी। ओएनजीसी चौक पर 11 व 12 नवंबर की रात डेढ़ बजे तेज रफ्तार कार सामने से चौराहा पार कर रहे कंटेनर से टकरा गई थी। हादसे में छह दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
एक युवक सिद्धेश घायल हो गया था, जिसका सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल के पिता की ओर से कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। कंटेनर पर नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस और परिवहन विभाग ने जांच की तो पता चला कि कंटेनर गुरुग्राम की वीआरसी लॉजिस्टिक के नाम पर रजिस्टर्ड है।

Comments are closed.