Dehradun Police Busted Prostitution Run In Spa Centre Contact Customers Through Just Dial Four Arrested – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Jun 30, 2025 चकराता रोड पर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाने के आरोप में संचालक और मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में दो ग्राहक भी शामिल हैं। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने मौके से आठ युवतियों को भी रेस्क्यू किया है। आरोपी यहां जस्ट डायल के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करते थे। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की लगातार दूसरे दिन देह व्यापार के धंधे पर बड़ी कार्रवाई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चकराता रोड स्थित नेचर ट्रू स्पा एंड सैलून पर देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। यहां पर लोगों को स्पेशल सर्विस के नाम पर अनैतिक सेवाएं दी जा रही हैं। इस पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने स्पा सेंटर पर छापा मारा तो यहां दो महिलाएं और दो पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। टीम ने पूछताछ की तो पता चला कि स्पा सेंटर में उनसे मसाज के साथ-साथ यह स्पेशल सर्विस भी दी जाती है। इसके लिए मसाज से ज्यादा पैसे लिए जाते हैं। प्राथमिक पूछताछ के बाद टीम ने स्पा सेंटर के मालिक सहारनपुर के रामपुर मनिहारन के रहने वाले अनुज सिंह, संचालक छिदबना सहारनपुर निवासी सागर चौधरी को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही बिजनौर के अफजलगढ़ के गांव मुरलीवाला के दो युवकों अभय नयन और विपिन धनकड़ को भी गिरफ्तार किया गया। Chardham Yatra: चारधाम यात्रा पर रोक हटी, चुनौतियां बरकरार…चट्टान गिरने व भूस्खलन का बना है खतरा मौके पर आठ युवतियां थी जिन्हें वहां से निकालकर नारी निकेतन भेज दिया गया है। इन युवतियों का भी सत्यापन नहीं कराया गया था। आरोपियों के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि उन्होंने सभी स्पा सेंटरों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि इससे पहले पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने कोतवाली शहर के एक गेस्ट हाउस में छापा मारकर तीन महिलाओं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया था। गेस्ट हाउस में भी तमाम सेवाओं के नाम पर अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा था। यह भी पढ़ें मथुरा में डीग गेट से होली गेट तक किया पैदल मार्च Nov 5, 2022 MEA report 2024 highlights India’s key diplomatic… Jul 12, 2025 Source link Like0 Dislike0 29797800cookie-checkDehradun Police Busted Prostitution Run In Spa Centre Contact Customers Through Just Dial Four Arrested – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.