Dehradun Rainfall Waterlogging And 10 Tourist Stuck In Guchhupani Sdrf Rescued Photos – Amar Ujala Hindi News Live
जिले में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से नदियों के किनारे न जाने के लिए लोगों को अलर्ट किया गया है। बारिश के कारण गुच्चूपानी पर्यटन स्थल के गेट को बंद कर रोवर्स केव में प्रवेश रोक दिया गया।
दोपहर करीब तीन बजे गुच्चूपानी घूमने पहुंचे आठ-दस पर्यटक गेट से कुछ दूर पहले ही दूसरे रास्ते से टोंस नदी पार पहुंच गए। उस समय हल्की बारिश हो रही थी। स्थानीय लोगों के अनुसार ये लोग नदी पार जाकर सेल्फी लेने लगे।
धीरे-धीरे नदी का जलस्तर बढ़ता चला गया और नदी उफान पर आ गई। पानी बढ़ता देख गुच्चूपानी के लोगों ने सूचना आपदा कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सभी को रेस्क्यू कर लिया गया। सूचना पर गढ़ीकैंट थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में सभी लोगों को चेतावनी देते हुए पुलिस ने छोड़ दिया।
मना करते रहे लोग, फिर भी चले गए नदी पार
निवर्तमान पार्षद सागर लामा के अनुसार जब ये लोग यहां घूमने पहुंचे थे तो उस दौरान बरसात शुरू हो गई थी। इसके चलते गेट को बंद कर दिया। स्थानीय लोग मना करते रहे, लेकिन ये लोग नदी पार चले गए। जब नदी का जलस्तर बढ़ने लगा तब भी स्थानीय लोगों ने सभी को चेतावनी देते हुए वापस आने के लिए कहा, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी।
डर के मारे एक युवक चढ़ गया पहाड़
बताया जाता है कि जब एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही थी। एक युवक ज्यादा डर गया। डर के मारे वह पहाड़ी पर चढ़ गया। रेस्क्यू कर रही टीम को उसे निकालने में परेशानी हुई।
इन लोगों को सुरक्षित निकाला गया
- मनोज सिंह पुत्र मंगल सिंह, गांव तिखोल जिला टिहरी गढ़वाल हाल निवासी चुक्खूमोहल्ला देहरादून
- राजपाल सिंह पुत्र गुमान सिंह, पीठ कमान, जिला टिहरी गढ़वाल
- नवीन सेमवाल पुत्र प्रेम सेमवाल, सेवला कला, देहरादून
- आशीष कुमार आर्य पुत्र सूरत कुमार, गांव करल टिहरी गढ़वाल, हाल निवासी राजेंद्र रोड जाखन
- साबिर पुत्र नाजिर निवासी आजाद कॉलोनी देहरादून
- मुकेश कुमार पुत्र शेर सिंह एसडीएम कॉलोनी सिकंदराबाद बुलंदशहर
- प्रिंस सैनी पुत्र प्रेमचंद सैनी निवासी सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर यूपी
- शशांक सैनी पुत्र राजू सैनी निवासी सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर यूपी
- अंकित सैनी पुत्र जीत सैनी, निवासी टीचर्स कॉलोनी सिकंदराबाद यूपी
- अमन सैनी पुत्र अमरपाल सैनी सरायवाला सिकंदराबाद बुलंदशहर यूपी

Comments are closed.