Dehradun: Ticket Booking For Maha Kumbh Special Trains Running From Dehradun Has Started – Dehradun News उत्तराखंड By On Jan 3, 2025 {“_id”:”6776e60c4c62ef014d07439a”,”slug”:”ticket-booking-for-maha-kumbh-special-trains-has-started-dehradun-news-c-5-1-drn1030-584679-2025-01-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Dehradun News: देहरादून से चलने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू, ये है किराया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} – फोटो : Istock(प्रतीकात्मक तस्वीर) यह भी पढ़ें पाकिस्तान क्रिकेट में एक और नया बवाल, मोहम्मद रिजवान ने PCB… Apr 10, 2025 jitiya 2024 date and time in hindi punarvasu nakshtra… Sep 21, 2024 विस्तार देहरादून से चलने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। अब श्रद्धालु सभी श्रेणी के कोच के लिए अपने टिकट बुक कर सकेंगे। 04316 नंबर ट्रेन देहरादून से यात्रियों को प्रयागराज लेकर जाएगी और 04315 नंबर ट्रेन प्रयागराज से वापस लेकर आएगी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरूआत हो रही है। इसके लिए देहरादून से प्रयागराज के फाफामऊ स्टेशन तक दो स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत की गई है। इसमें से एक ट्रेन देहरादून से श्रद्धालुओं को लेकर जाएगी। जबकि दूसरी ट्रेन प्रयागराज से श्रद्धालुओं को वापस देहरादून लेकर आएगी। Haridwar: यात्रीगण ध्यान दें…50 दिन का रहेगा मेगा ब्लॉग, कई ट्रेनें की गईं रद्द, छह का रूट किया गया डायवर्ट इस पर देहरादून रेलवे स्टेशन के वाणिज्यिक प्रबंधन निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि ट्रेन सुबह 8:10 बजे देहरादून से रवाना होगी। इसके बाद रात 11:30 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। देहरादून से फाफामऊ तक का किराया एसी द्वितीय श्रेणी- 1,950 रुपये एसी तृतीय श्रेणी- 1,380 रुपये स्लीपर- 510 रुपये सामान्य- 204 रुपये Source link Like0 Dislike0 21735400cookie-checkDehradun: Ticket Booking For Maha Kumbh Special Trains Running From Dehradun Has Started – Dehradun Newsyes
Comments are closed.