Dehradun To Bhubaneswar And Srinagar Flights Start From Jolly Grant Airport Now – Amar Ujala Hindi News Live

– फोटो : Adobe Stock
विस्तार
देहरादून एयरपोर्ट बृहस्पतिवार से एक ही फ्लाइट से दो शहरों भुवनेश्वर और श्रीनगर से जुड़ गया। विमानन कंपनी इंडिगो ने भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर के बीच पहली बार उड़ान भरी। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि देहरादून से पहली बार भुवनेश्वर और श्रीनगर के लिए उड़ान शुरू की गई है। जिससे दोनों शहर देहरादून से सीधी उड़ान से जुड़ गए हैं। पहले दिन इंडिगो के 186 सीटर विमान में सुबह 9:59 बजे भुवनेश्वर से कुल 180 यात्री देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे।
Comments are closed.