Dehradun: Two Dengue Positive Patients Died, Different Reasons, 18 Cases Have Been Reported In The District So – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 18, 2025 दून के एक निजी अस्पताल में भर्ती डेंगू पॉजिटिव दो मरीजों की अलग-अलग कारणों से मौत हो गई। ये मरीज किसी और बीमारी की वजह से भर्ती हुए थे। जब इनकी एलाइजा जांच कराई गई तो वे पॉजिटिव पाए गए। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं जिले में डेंगू के अब तक 18 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से छह मरीज अभी भी भर्ती हैं। यह सभी मामले अप्रैल के हैं। डेंगू पॉजिटिव एक मरीज की 10 अप्रैल को मौत हुई थी। जबकि, दूसरे की मौत 14 अप्रैल को हुई। यह दोनों मरीज श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि मरीज किडनी और सांस संबंधी रोग की समस्या से जूझने के बाद भर्ती किए गए थे। Mussoorie: मशहूर अंग्रेजी लेखक बिल एटकिन का 91 वर्ष की उम्र में निधन, साहित्य जगत में शोक की लहर चिकित्सकों के अनुसार इन मरीजों की मौत के कारण डेंगू नहीं, बल्कि पुरानी बीमारियां हैं। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने इन मरीजों की मौत की जानकारी सीएमओ ऑफिस भेज दी थी। उधर, सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा का कहना है कि इन मरीजों के मौत की वजह डेंगू नहीं, बल्कि अन्य बीमारियां हैं। ऐसे में इन मरीजों की मौत को डेंगू के अंतर्गत नहीं रखा जा रहा है। यह भी पढ़ें Man Died After Being Crushed By Tractor In Bareilly –… Oct 23, 2024 कम्पनियां बनाकर रकम दुगुना करने का झांसा दिया, चार जिलों में… Jun 24, 2022 Source link Like0 Dislike0 25945500cookie-checkDehradun: Two Dengue Positive Patients Died, Different Reasons, 18 Cases Have Been Reported In The District So – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.