Dehradun Vikasnagar News Ruckus Over Rumours Of New Mahant Chadar Poshi At Bawdi Temple – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Oct 3, 2024 यह भी पढ़ें Team India eyes on Olympics 2024 through Asian Games gold… Jul 27, 2023 जेवर-बर्तन खरीदने के लिए दुकानों पर उमड़ी भीड़; कई जगह जाम के… Oct 22, 2022 {“_id”:”66fecdd339d8694798053529″,”slug”:”dehradun-vikasnagar-news-ruckus-over-rumours-of-new-mahant-chadar-poshi-at-bawdi-temple-2024-10-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Dehradun: बावड़ी मंदिर में नए महंत की चादरपोशी की अफवाह पर विवाद, जमकर हुई गाली-गलौज और धक्का-मुक्की”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} संवाद न्यूज एजेंसी, विकासनगर(देहरादून) Published by: अलका त्यागी Updated Thu, 03 Oct 2024 10:33 PM IST गौतमाश्रम गंगभेवा बावड़ी के महंत जयानंद भारती कई वर्षों बाद मंदिर में पहुंचे। मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों और आसपास के गांवों के ग्रामीणों में अफवाह फैल गई कि मंदिर में नए महंत की चादरपोशी की जा रही है। विकासनगर में बावड़ी मंदिर में विवाद – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार देहरादून के विकासनगर में मंदिर श्री गंगभेवा जी गौतमाश्रम गंगभेवा बावड़ी की व्यवस्था संचालन को लेकर विवाद तूल पकड़ लिया। बृहस्पतिवार को मंदिर में नए महंत की चादरपोशी की अफवाह फैलने पर मंदिर प्रबंधन और प्रतिष्ठा सेवा समिति के लोग आपस भीड़ गए। मंदिर परिसर में ही जमकर गाली-गलौज और धक्का-मुक्की हुई। सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे तक समझाने के बाद मामला शांत हुआ। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं बृहस्पतिवार को गौतमाश्रम गंगभेवा बावड़ी के महंत जयानंद भारती कई वर्षों बाद मंदिर में पहुंचे। उन्होंने प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट के सदस्यों के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उसके बाद मंदिर में नवरात्र के उपलक्ष्य में घट की स्थापना की गई। इस बीच बावड़ी मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों और आसपास के गांवों के ग्रामीणों में अफवाह फैल गई कि मंदिर में नए महंत की चादरपोशी की जा रही है। दोपहर करीब 12.30 बजे प्रबंधन समिति और आसपास के गांवों के दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। उसके बाद गाली-गलौज और धक्का-मुक्की भी हुई। सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजेश साह मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को जमकर फटकार लगाई। कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसलिए दोनों पक्षों को न्यायालय के निर्णय का इंतजार करना चाहिए। Rishikesh: अचानक विधायक की कार की छत पर चढ़कर जोर-जोर से चिल्लाने लगा युवक, देखकर सकते में आए लोग Source link Like0 Dislike0 16330100cookie-checkDehradun Vikasnagar News Ruckus Over Rumours Of New Mahant Chadar Poshi At Bawdi Temple – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.