Delhi:जिम में बीटेक इंजीनियर को लगा करंट, दोस्तों ने हाथ-पैर रगड़े; मौत के बाद परिवार में पसरा मातम – Delhi B Tech Engineer Was Sitting Between Two Treadmills Current Death In Gym

मृतक सक्षम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रोहिणी जिले के केएन काटजू मार्ग इलाके में जिम में कसरत करने के दौरान ट्रेड मिल से करंट लगने से बीटेक इंजीनियर युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त सक्षम कुमार (24) के रूप में हुई है। हादसे के समय वह ट्रेड मिल पर दौड़ लगाने के दौरान उससे नीचे उतरकर दो ट्रेडमिल के बीच बैठ गया था। इसी दौरान उसे जोरदार करंट लग गया। फौरन उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Comments are closed.