Delhi :विपक्षी मोर्चे की बैठक में शामिल होने के लिए आप नहीं तैयार, अध्यादेश पर कांग्रेस के रुख का इंतजार – Delhi: Aap Not Ready To Attend Opposition Front Meeting

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
लोकसभा चुनाव में भाजपा को घेरने के लिए तैयार हो रहे विपक्षी मोर्चे के भीतर खींचतान थमी नहीं है। आम आदमी पार्टी अभी इसमें शामिल होने को तैयार नहीं है। पार्टी के मुखिया व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को माना कि दिल्ली के लिए लाए गए केंद्र सरकार के अध्यादेश पर उन्हें अभी कांग्रेस के रुख का इंतजार है। इसके बाद आप बेंगलूरू में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के बारे में पक्ष स्पष्ट करेगी।
केजरीवाल ने कहा कि विपक्षी मोर्चे की आगामी बैठक में शामिल होने के लिए उनके पास निमंत्रण आया है। पिछली बार जब पटना में बैठक हुई थी तो कांग्रेस ने कहा था कि संसद का सत्र शुरू होने से 15 दिन पहले सार्वजनिक तौर पर घोषणा कर देगी कि वो इस अध्यादेश के खिलाफ है और संसद में अध्यादेश के खिलाफ वोट डालेगी। आप को अभी कांग्रेस की इस घोषणा का इंतजार है।
दरअसल, 23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद अध्यादेश के विरोध का ऐलान न करने पर आम आदमी पार्टी ने इस पर नाराजगी जताई थी। केजरीवाल ने मंच साझा नहीं किया था। आप ने तब कहा था जब तक कांग्रेस अध्यादेश के विरोध का ऐलान नहीं करती, विपक्ष की ऐसी बैठक में शामिल होना मुश्किल है। अब बेंगलूरू में 17 व 18 जुलाई को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक के लिए पार्टी को कांग्रेस की ओर से आमंत्रण भेजा गया है।
केजरीवाल का आरोप है कि प्रधानमंत्री ईडी-सीबीआई व पुलिस के सहारे आप सरकार के काम में अड़ंगा लगा रहे हैं। इनकी मदद से वह आप और उसके नेताओं को बदनाम कर रहे हैं। आबकारी नीति में कोई घोटाला नहीं हुआ है। सिसोदिया के पास 5 लाख और 65 लाख कीमत के दो फ्लैट और बैंक खाते में महज 11 लाख रुपये हैं। दोनों फ्लैट आबकारी नीति आने से पहले खरीदे गए और एक नंबर के हैं। इनका तथाकथित शराब मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

Comments are closed.