Delhi :सिपाही भर्ती परीक्षा में सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़, लैब में तीन तरह से करवाई गई नकल, चार्जशीट दाखिल – Delhi: Tampering With Cctv Footage In Constable Recruitment Exam

Delhi Police Recruitment
– फोटो : Social Media
विस्तार
दिल्ली पुलिस में पुरुष और महिला (कार्यकारी) सिपाही की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर आयोजित परीक्षा में सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ हुई है। पता चला है कि लैब में उम्मीदवारों को तीन तरीकों से नकल करवाई गई है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को तकनीकी रूप से इसके साक्ष्य मिल चुके हैं। दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में ये बातें कहीं हैं।
अपराध शाखा ने इस मामले में पटियाला कोर्ट में 150 उम्मीदवारों के खिलाफ पटियाला कोर्ट में चार्जशीट कर दी है। सिपाही भर्ती मामले में कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में कहा है कि ये परीक्षा पूरे देश में हुई थी। जिन लैब में ये परीक्षा हुई है उनमें से 21 लैब संदेह के दायरे में है। ये लैब आगरा, सहारनपुर, दिल्ली में मुंडका, अलवर व अजमेर आदि जगहों पर हैं। इन लैब में सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ हुई है।
दिल्ली पुलिस ने कर्मचारी चयन आयोग से लैब की जो सीसीटीवी फुटेज मांगी है। उसमें फुटेज बीच-बीच से गायब हैं। सिपाही भर्ती मामले में दो प्राथमिकी दर्ज हुई हैं। एक शिकायत मिली थी कि आईओएन डिजिटल जोन, रूड़की-देहरादून हाईवे, उत्तराखंड में पड़े परीक्षा केंद्र में अर्जुन सिंह की जगह प्रवीण कुमार ने परीक्षा दी थी। इस मामले में एफआईआर दर्जकर अपराध शाखा ने दिल्ली पुलिस के एसआई प्रवीण कुमार, महिला सिपाही शिखा, सिपाही विशाल और लैब के तीन कर्मचारियों समेत छह को गिरफ्तार किया है।
आयोग की शिकायत पर अपराध शाखा में दूसरी एफआईआर जून महीने में दर्ज की गई थी। आयोग को परीक्षा में नकल करवाने को लेकर 100 से ज्यादा शिकायतें मिली थीं। इस मामले में अपराध शाखा द्वारा 150 से ज्यादा उम्मीदवारों(अब सिपाही) से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में दिल्ली पुलिस के 490 सिपाही संदेह के घेरे में हैं। जांच में उम्मीदवारों द्वारा पैसे देकर नकल करने की बात सामने आई है।
ऐसे करवाई नकल
- कुछ लैब में उम्मीदवारों को नकल करवाने के लिए पर्चियां बांटी गई थीं। कई लैब की सीसीटीवी फुटेज में पर्चियां बंटती हुई दिखाई दे रही हैं
- लैब में सॉफ्टवेयर की अदला-बदली की गई है। सॉफ्टवेयर को बदला गया है। लैब स्टाफ, अन्य लोग व जांच में ये बात सामने आ चुके हैं
- कई लैब में उम्मीदवारों की अदला-बदली की गई है। उम्मीदवार की परीक्षा किसी और से दिलवाई गई हैं
सिपाही कैट में गए
इस मामले मेें पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस के कुछ सिपाहियों ने कैट का सहारा लिया है। इन्होंने कैट में कहा है कि उन्होंने परीक्षा ठीक तरीके से दी है। टाटा कंसल्टेंसी ने किसी और को जिम्मेदारी दे दी थी।
दिल्ली पुलिस व एसएससी ने परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी टाटा कंसल्टेंसी को दी गई थी। कंपनी ने ये जिम्मेदारी किसी और को दे दी। इसके बाद यह जिम्मेदारी किसी और को दी गई। ऐसे में परीक्षा करवाने वालों पर भी तमाम सवाल खड़े हो गए हैं।

Comments are closed.