Delhi :स्वीकृति न मिलने के बाद भी मणिपुर पहुंचीं मालीवाल, राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा – Maliwal Went To Manipur Even After Not Getting Approval

डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मणिपुर सरकार की स्वीकृति न मिलने के बावजूद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल इंफाल जा पहुंची हैं। वे मणिपुर में हिंसा प्रभावित महिलाओं और लड़कियों से मिलकर से बातचीत करेंगी।
उन्होंने मणिपुर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगा है।
मालीवाल ने बताया कि हिंसा के दौरान महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों के मामलों की जमीनी स्थिति का पता लगाने के लिए मणिपुर का दौरा करने का निर्णय लिया और राहत शिविरों का दौरा करने के लिए मणिपुर के मुख्यमंत्री से सहायता मांगी।
गत 21 जुलाई को इस संबंध में सहायता के लिए मणिपुर के डीजीपी और इंफाल के डीएम को पत्र भी लिखा और इंफाल के डीएम ने आयोग की टीम को आवश्यक सहायता प्रदान करने के अनुरोध के साथ इसे संयुक्त सचिव (गृह) को भेज दिया।

Comments are closed.