
दिल्ली चांदनी चौक में आग file pic
विस्तार
राजधानी में आग लगने की घटनाओं ने इस साल रिकॉर्ड बनाया है। आग लगने से मौताें के आंकड़ाें पर गौर किया जाए तो शुरुआती छह माह के 176 दिनों में 79 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले साल वर्ष 2023 में आग में जान गंवाने वालों का आंकड़ा महज 39 था। अधिकारियों का कहना है कि इस साल गर्मी बढ़ने की वजह से आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ।
वहीं आग लगने की कॉल्स पर गौर करें तो उसमें भी खासा इजाफा हुआ है। इस साल 24 जून 2024 तक आग लगने की 12687 कॉल्स आ चुकी हैं, पिछले साल यह आंकड़ा 7774 था। कुल कॉल्स की बात की जाए तो इस साल अब तक 19475 कॉल आई हैं, पिछले साल 24 जून तक यह आंकड़ा 14727 था।
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि वर्ष 2024 में आग लगने की कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, इसकी वजह से जानमाल का नुकसान अधिक हुआ है। आग लगने के बाद समय पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने इस साल 394 लोगों की जान भी बचाई है। पिछले साल शुरुआती छह माह में 302 लोगों को बचाया गया था।
इस साल आग लगने के कुछ आंकड़े
महीना———आग की कॉल्स——-मौतें———–बचाया गया
जनवरी———-1204————–16——————-51
फरवरी———-1032————–16——————-42
मार्च————1328————–12——————-62
अप्रैल———–2357————–04——————-78
मई————-3973————–07——————-84
जून————-2793————–24——————-
(नोट: आग लगने के आंकड़े एक जनवरी 2024 से 24 जून 2024 तक के हैं)
इन्वर्टर में ओवरचार्ज की वजह से आग लगने की आशंका
दिल्ली फायर सर्विस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि थोड़ी सी सावधानियां बरतकर हम आग की घटनाओं को कम कर सकते हैं। सोमवार देर रात नजफगढ़ के प्रेम नगर में हुआ हादसा इन्वर्टर में शाॅर्ट सर्किट से होने की आशंका जताई जा रही है। इस बात की पूरी आशंका है कि इन्वर्टर में ओवरचार्जिंग की वजह से आग लगी होगी।
दरअसल इन्वर्टर बैटरी को चार्ज करता है। बैटरी पूरी तरह चार्ज होने के बाद उसे पूरी तरह कट हो जाना चाहिए, लेकिन कई बार इन्वर्टर का ऑटो कट खराब हो जाता है और वह ओवर चर्जिंग करता है। इसकी वजह से बैटरी गर्म होने के अलावा इन्वर्टर में आग लगने की आशंका बढ़ जाती है। प्रेम नगर हादसे में भी इसी की आशंका जताई जा रही है। क्राइम टीम के अलावा फॉरेंसिक की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। जले हुए इन्वर्टर को कब्जे में ले लिया गया है। उसकी पड़ताल की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि यदि प्रेम नगर में इन्वर्टर गेट के पास न लगाया गया होता तो शायद जानमाल का नुकसान नहीं होता।
इन सावधानियों को बरतकर इन्वर्टर से आग की घटनाओं को किया जा सकता है कम
- इन्वर्टर और बैटरी को हमेशा खुले स्थान पर बाहर की ओर रखें
- समय-समय पर इन्वर्टर की जांच करवाते रहें
- यदि आपके यहां लाइट कम जाती है कि इन्वर्टर की चार्जिंग को बंद रखें
- यदि इन्वर्टर बहुत ज्यादा गर्म हो या आवाज कर रहा हो तो इंजीनियर को बुलाकर जांच करवाएं
- बैटरी के पानी का भी ध्यान रखें, यदि बैटरी में पानी कम हो तो उसे पूरा कर दें

Comments are closed.