Delhi: A Young Man Was Stabbed With A Knife Outside The Mall, His Jaw Was Broken When He Asked For Directions – Amar Ujala Hindi News Live

demo pic
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रोहिणी सेक्टर-3 स्थित डब्ल्यू माॅल के बाहर बुधवार को हमलावरों ने एक युवक को चाकू से गोदकर घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान दीपक के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
दीपक सपरिवार बेगमपुर इलाके में रहता है। रविवार को वह किसी काम से रोहिणी सेक्टर-3 स्थित डब्ल्यू माॅल आया था। इसी दौरान उसका वहां मौजूद लड़कों से किसी बात पर विवाद हो गया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे खींचकर एक पेड़ के पास ले गए और एक युवक ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गया। आस पास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया। दीपक के पैर और हाथ पर चाकू लगा है। पुलिस ने उसके बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में रंजिश की वजह से हमला किए जाने की बात सामने आई है।
रास्ता मांगने पर हेलमेट मारकर युवक का जबड़ा तोड़ा
महरौला इलाके में रास्ता मांगने पर एक बाइक सवार ने युवक पर हेलमेट से हमला कर दिया। हमले में पीड़ित का जबड़ा टूट गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पीड़ित को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार करवाने के बाद पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित की पहचान हेमंत के रूप में हुई है।
वह परिवार के साथ मैदानगढ़ी में रहते हैं। पुलिस को दी शिकायत में हेमंत ने बताया कि 26 सितंबर की सुबह वह किसी काम से बाइक से जा रहे थे। वह छत्तरपुर साई बाबा बस स्टैंड के पास पहुंचे। वहां पर बाइक सवार युवक सड़क पर फोन पर बात कर रहा था। उन्होंने हॉर्न बजाकर उससे रास्ता मांगा। आरोपी गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर हेलमेट मारकर उनका जबड़ा तोड़ दिया।
बुजुर्ग महिला का गला दबाकर लूटपाट
मोती नगर इलाके में बदमाशों ने 75 साल की बुजुर्ग महिला से लूटपाट की। बदमाशों ने पोती को ट्यूशन से लाने गई महिला का गला दबा दिया और उनकी कान की बाली लूटकर फरार हो गए। करीब 70 से 80 सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के बाद पुलिस बदमाशों तक पहुंची और पंजाबी बाग से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
इनके निशानदेही पर पुलिस ने बदमाश के एक साथी को गिरफ्तार किया, जिसने बाली को एक ज्वेलर को बेच दिया था। पुलिस ने ज्वेलर के पास से गहना बरामद कर लिया है। सुदर्शन पार्क की रहने वाली 75 साल की सरला भाटिया ने तीन अक्तूबर को लूटपाट की शिकायत की। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पीड़िता ने बताया कि वह शाम करीब 7.45 बजे अपने पोती को ट्यूशन से लाने गई थी।
वापस आने के दौरान घर के पास दो बदमाशों ने पीछे से आए। एक ने उनका गला दबाया और दूसरा उनके सोने के बालियां उतार ली। विरोध करने पर मारपीट की, जिससे पीड़िता को चोटें आईं और वह बेहोश हो गई।
मेरठ में इमाम को गोली मारने वाला गिरफ्तार
मेरठ में इमाम पर फायरिंग करने के मामले में फरार आरोपी सरताज को पूर्वी जिला पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सरताज के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो बड़ी छुरी और दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूर्वी जिले के गाजीपुर थाने के पुलिसकर्मी रविवार शाम को डीडीए पार्क पेपर मार्केट के पास वाहनों की जांच कर रहे थे।
शाम करीब 6.45 बजे एक युवक मुर्गा मंडी की तरफ से आ रहा था। पेपर मार्केट से होते हुए वह खोड़ा कॉलोनी की तरफ जाने लगा। इस दौरान पुलिस को देखकर वह घबरा गया और भागने लगा। पुलिस टीम ने दौड़कर डीडीए पार्क पेपर मार्केट के गेट के पास से उसे पकड़ लिया।

Comments are closed.