Delhi Budget 2025: दिल्ली में नई उद्योग नीति और नई वेयर हाउस पॉलिसी लाएगी सरकार, CM रेखा गुप्ता का ऐलान
दिल्ली में आने वाले दिनों में सरकार नई उद्योग नीति और नई वेयर हाउस पॉलिसी लाएगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को साल 2025 के बजट भाषण में इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली को अब औद्योगिक हब के तौर पर फिर से स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने दिल्ली में ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड की स्थापना भी करने का ऐलान किया। उन्होंनें कहा कि यह बोर्ड व्यापारियों की शिकायतों और उसके समाधान पर काम करेगा।
पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होगा
बजट में सीएम ने कहा कि दिल्ली में पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट भी आयोजित किया जाएगा। कोशिश होगी कि हर दो साल पर दिल्ली में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट हो सके। एक रिडेवलपमेंट प्लान के तहत सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा, ताकि हमारे कारोबारी भाई अच्छी तरह अपना कारोबार कर सकें। उन्हें बेवजह कोई परेशान न कर सके। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूंजीगत व्यय के लिए 28,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों के लिए रेगुलराइजेशन का प्लान भी तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लाने की भी घोषणा की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि लीज वाली इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी को फ्री होल्ड करेंगे।
खबर अपडेट जारी है…
