Delhi Cm Atishi Visited Ancient Hanuman Temple Located At Connaught Place – Amar Ujala Hindi News Live – Delhi:प्राचीन हनुमान मंदिर में सीएम आतिशी ने की पूजा-अर्चना, बोलीं

हनुमान मंदिर में सीएम आतिशी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली की सीएम आतिशी ने कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंची। उन्होंने हनुमान जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। एक्स पर उन्होंने लिखा, ‘ईश्वर हम सबको शक्ति और साहस दे, ताकि हम दिल्ली के विकास और हमारे नेता अरविंद केजरीवाल के विजन को आगे बढ़ा सकें।
#WATCH | Delhi Chief Minister Atishi offers prayers at Pracheen Hanuman Mandir in Connaught Place.
She took charge as the CM yesterday. pic.twitter.com/OItJw9xoVW
— ANI (@ANI) September 24, 2024
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा की और हनुमान जी हमारे ‘संकट मोचन’ रहे हैं। पिछले दो वर्षों से आप और अरविंद केजरीवाल पर हर संभव तरीके से हमला किया गया। हमें तोड़ने, दबाने की कोशिश की गई, लेकिन हनुमान जी ने हमेशा आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली और उसके लोगों की रक्षा की है।”
इससे पहले सोमवार को आतिशी ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल के लिए कुर्सी खाली है और उनका इंतजार रहेगा। सीएम आतिशी ने कहा, ‘आज मेरे मन में भी वही व्यथा है, जैसे भगवान राम जी के वनवास जाने पर भरत जी के मन में थी। उन्होंने भगवान राम की खड़ाऊं रखकर शासन चलाया था। भगवान राम हम सभी के आदर्श हैं और केजरीवाल जी ने उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए दिल्लीवालों की सेवा की और मर्यादा का पालन करते हुए सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। मुझे विश्वास है कि अब दिल्लीवाले केजरीवाल जी को विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर फिर से सीएम बनायेंगे। तब तक यह मुख्यमंत्री की कुर्सी केजरीवाल जी का इंतज़ार करेगी।’
आतिशी ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि फरवरी में होने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को जिताकर दोबारा सीएम बनाएगी। तब तक अरविंद केजरीवाल की कुर्सी यहीं रहेगी।’ उन्होंने कहा, ‘पिछले दो साल से भाजपा ने अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्हें छह महीने के लिए जेल में डाल दिया गया था। कोर्ट ने यह भी कहा कि एजेंसी ने दुर्भावनापूर्ण इरादे से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है।’
Comments are closed.