Delhi Development Authority Will Soon Implement Land Pooling Policy And Green Development Area Policy – Amar Ujala Hindi News Live – Delhi:लैंड पूलिंग नीति जल्द होगी लागू, 30 तक आवेदन; सांसद रामवीर बिधूड़ी बोले
दिल्ली विकास प्राधिकरण लैंड पूलिंग पॉलिसी और ग्रीन डेवलपमेंट एरिया नीति को जल्द लागू करेगा। इसके लिए 30 अप्रैल तक लोग आवेदन कर सकेंगे। बिना किसी योजना के अनधिकृत कॉलोनियां बनने से दिल्ली स्लम बनती जा रही है। इस नीति से दिल्ली को स्लम जैसी स्थिति से बचाया जा सकेगा। इससे सरकार को राजस्व मिलेगा और किसानों को भी उनकी जमीन का बाजार रेट से ज्यादा मूल्य बढ़ेगा।
