Delhi Ev Policy 2.0 Delhi Electric Vehicle Policy Latest News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live दिल्ली/NCR By On Apr 8, 2025 यह भी पढ़ें पहली बार बेटे अकाय को गोद में लिए बेफिक्र दिखे विराट कोहली,… Jul 19, 2024 Bihar Breaking News Live Updates: Latest News Today In Hindi… Oct 15, 2024 दिल्ली सरकार जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) पॉलिसी 2.0 लॉन्च करने जा रही है, जो मौजूदा ईवी नीति की जगह लेगी। इस नई नीति का मकसद राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने को बढ़ावा देना है। इसके तहत कई बड़े बदलाव प्रस्तावित किए गए हैं, जिनमें सबसे अहम है- सीएनजी से चलने वाले ऑटो रिक्शा को चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे हटाना। यह भी पढ़ें – 3 Row Seating Cars: तीन-पंक्ति वाली सबसे किफायती एसयूवी और एमपीवी कारें, कीमत छह लाख रुपये से शुरू Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं 2 of 7 नई ईवी पॉलिसी के तहत होंगे कई बदलाव – फोटो : AI सीएनजी ऑटो के रजिस्ट्रेशन और परमिट बंद होंगे समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि ड्राफ्ट ईवी पॉलिसी 2.0 में साफ सिफारिश की गई है कि 15 अगस्त 2025 के बाद किसी भी नए सीएनजी ऑटो का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, पहले से चल रहे सीएनजी ऑटो के परमिट का नवीनीकरण (रिन्युअल) भी नहीं किया जाएगा। इन परमिट्स को इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा के परमिट से बदला जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली ईवी नीति 2.0 के मसौदे में नगर निकायों और सिटी बसों द्वारा बड़ी संख्या में इस्तेमाल किए जाने वाले ठोस अपशिष्ट ले जाने वाले जीवाश्म ईंधन से चलने वाले वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने की भी सिफारिश की गई है। यह भी पढ़ें – VVIP Cars: भारत में कौन सी गाड़ियां बिना नंबर प्लेट चल सकती हैं, किन वाहनों पर होता है तीर का निशान? 3 of 7 Electric Rickshaw – फोटो : Lohia 10 साल पुराने सीएनजी ऑटो होंगे बैटरी से चलने वाले ड्राफ्ट नीति के मुताबिक, 10 साल से ज्यादा पुराने सभी सीएनजी ऑटो को या तो पूरी तरह बदला जाएगा या फिर बैटरी से चलने वाले सिस्टम में बदला जाएगा, ताकि वे इलेक्ट्रिक बन सकें। यह बदलाव नीति लागू होने की अवधि में अनिवार्य होगा। यह भी पढ़ें – 2025 Toyota Urban Cruiser Hyryder: 2025 टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर हुई लॉन्च, जानें कीमत और क्या हुए बदलाव 4 of 7 कचरा गाड़ी – फोटो : संवाद फॉसिल फ्यूल से चलने वाले अन्य वाहन भी होंगे खत्म इस नीति में सिर्फ ऑटो ही नहीं, बल्कि कई अन्य तरह के फॉसिल फ्यूल से चलने वाले वाहनों को भी चरणबद्ध तरीके से हटाने की बात की गई है। उदाहरण के लिए, जो ठोस कचरा उठाने वाले वाहन नगर निगम और अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं, उन्हें भी इलेक्ट्रिक में बदला जाएगा। इसके अलावा, 15 अगस्त 2025 से डीजल, पेट्रोल या सीएनजी से चलने वाले तीन पहिया मालवाहक वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी बंद कर दिया जाएगा। वहीं, दोपहिया वाहनों के लिए यह नियम 15 अगस्त 2026 से लागू होगा। यह भी पढ़ें – Hyundai Exter Hy-CNG Duo: ह्यूंदै ने एक्सटर हाई-सीएनजी डुओ का सबसे किफायती वेरिएंट किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स 5 of 7 दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर – फोटो : अमर उजाला 2027 तक सभी कूड़ा गाड़ी बनेंगी इलेक्ट्रिक दिल्ली नगर निगम (MCD), नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) और दिल्ली जल बोर्ड (DJB) की ओर से जो भी कचरा उठाने वाले वाहन किराये पर लिए गए हैं या खुद के हैं, उन्हें भी एक तय प्रक्रिया के तहत इलेक्ट्रिक में बदला जाएगा। पॉलिसी का लक्ष्य है कि 31 दिसंबर 2027 तक ये सभी गाड़ियां 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक हो जाएं। यह भी पढ़ें – Car Tyres: गर्मी में कार के टायर फटने की है चिंता? इन सुरक्षा टिप्स से सफर बनाएं सुरक्षित Source link Like0 Dislike0 25388400cookie-checkDelhi Ev Policy 2.0 Delhi Electric Vehicle Policy Latest News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.