Delhi Flood:दिल्ली में इन बाढ़ प्रभावित जिलों में दो दिन और स्कूल रहेंगे बंद, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश – Schools Will Remain Closed For Two More Days In These Flood Affected Districts Of Delhi

दिल्ली में बाढ़ के बीच स्कूल जाने के लिए बैठी बच्ची
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली के बाढ़ प्रभावित जिलों में 17-18 जुलाई को और स्कूल बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों को दो दोनों के लिए छात्रों के लिए बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि बाढ़ को देखते हुए स्कूलों में राहत शिविर चलते रहने की संभावना है। ऐसे में यमुना नदी की सीमा से लगे क्षेत्रों और प्रभावित जिलों में पूर्व, उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम-ए, उत्तर, मध्य और दक्षिण-पूर्व के स्कूल बंद रहेंगे।
आदेश में कहा गया है कि जहां भी संभव हो स्कूल ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था कर सकते हैं। हालांकि शेष जिले उत्तर पश्चिम-बी, पश्चिम-ए, पश्चिम-बी, दक्षिण, दक्षिण वेस्ट-ए, साउथ वेस्ट-बी और नई दिल्ली के स्कूल सोमवार को खुले रहेंगे। सब कुछ सामान्य रहा तो बुधवार से यानी 19 जुलाई 2023 से सभी स्कूल सामान्य रूप से कार्य करेंगे।

Comments are closed.