Delhi Government Finalizes Developed Delhi Budget Cm Rekha Gupta – Amar Ujala Hindi News Live – दिल्ली बजट:जनता के 10,000 सुझावों संग 24 मार्च से सत्र शुरू, Cm रेखा गुप्ता बोलीं
विकसित दिल्ली बजट को दिल्ली सरकार अंतिम रूप दे रही है। 24 से 28 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में इसे पेश कर दिया जाएगा। इस बजट में खास बात यह है कि सभी वर्गों से लिए गए 10,000 के करीब सुझावों को समाहित किया गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी कहा है कि यह दिल्ली की जनता की अपेक्षाओं पर सौ फीसदी खरा उतरेगा। बजट पेश होने के साथ ही डबल इंजन की सरकार का काम अगले गियर में होते हुए सभी को दिखाई देगा, क्योंकि सरकार बनने के तुरंत बाद से दिल्ली को विकसित करने के एजेंडा के साथ सभी विभाग काम कर रहे है और सभी वर्गों के लोगो का जीवन सुधारने का ध्येय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए किया गया है।
