Delhi Govt Warns Vehicles Older Than Permissible Age Limit Will Be Impounded Know Details – Amar Ujala Hindi News Live

Cars parked together in park
– फोटो : iStock
विस्तार
दिल्ली के लिए तय की गई आयु सीमा से ज्यादा पुरानी गाड़ी चलाना अवैध है और उस पर भारी जुर्माना लगता है। यहां तक कि जो मालिक ऐसे वाहनों को भले ही नहीं चलाते हों, लेकिन उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर खड़ा रखते हैं, अब उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली सरकार ने चेतावनी दी है कि ऐसे वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा।

Comments are closed.