Delhi Hc Dismisses Amanatullah Khan Plea To Stop Dda Demolition Of Batla House – Amar Ujala Hindi News Live – Delhi:हाईकोर्ट ने अमानतुल्लाह खान की याचिका खारिज की, कोर्ट ने कहा
दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) नेता अमानतुल्लाह खान द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) खारिज कर दिया याचिका में बाटला हाउस क्षेत्र में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के प्रस्तावित विध्वंस अभियान पर रोक लगाने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति गिरीश कथपालिया और न्यायमूर्ति तेजस करिया की अवकाश पीठ ने इस मामले की सुनवाई के बाद फैसला सुनाया कि यह मामला जनहित के बजाय व्यक्तिगत याचिकाओं के माध्यम से उठाया जाना चाहिए।

Comments are closed.