Delhi High Court Rejects Petition Against Merger Of Vistara And Air India – Amar Ujala Hindi News Live – Delhi: हाईकोर्ट ने विस्तारा और एयर इंडिया के विलय के खिलाफ याचिका खारिज की, कहा

दिल्ली हाईकोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उच्च न्यायालय ने टाटा एसआईए एयरलाइंस (विस्तारा) और एयर इंडिया के विलय को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी। न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने 5 जुलाई को पारित आदेश में कहा कि याचिकाकर्ता कैप्टन दीपक कुमार की याचिका में निराधार और लापरवाह आरोप शामिल हैं, जिनका सबूतों से समर्थन नहीं है, बल्कि दुर्भावना से प्रेरित हैं।
अदालत ने कहा सच्चाई की परवाह किए बिना दावे किए गए हैं और ऐसा लगता है कि इन्हें हेरफेर या गुमराह करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह दृष्टिकोण न केवल याचिकाकर्ता की विश्वसनीयता को बदनाम करता है बल्कि कानूनी व्यवस्था पर भी अनावश्यक रूप से बोझ डालता है।

Comments are closed.