Delhi: Kejriwal Held A Public Meeting In Burari, Said- Women Will Get Rs 1000 – Amar Ujala Hindi News Live – Delhi :केजरीवाल ने बुराड़ी में किया जन-संवाद, कहा

केजरीवाल का जन-संवाद…
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बुराड़ी विधानसभा में पदयात्रा कर जनता से सीधा संवाद किया। पदयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोग ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ के नारे लगाते रहे। बीच-बीच में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की माताओं-बहनों को बहुत जल्द हजार-हजार रुपए मिलने चालू हो जाएंगे।
इसके लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। योजना का लाभ पाने के लिए हर महिला का अपना वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए। बिना वोटर आईडी कार्ड के रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएंगे। अगर किसी के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो वह जल्द बनवा लें। इस दौरान स्थानीय विधायक संजीव झा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
सिसोदिया का भाजपा पर हमला
दिल्ली विधानसभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली आज ‘शूटआउट’ की राजधानी बन गई है। हर रोज दिल्ली में शूटआउट एट कबीर नगर, शूटआउट एट पश्चिम विहार, शूटआउट एट नारायणा सुनते हैं, हर जगह-हर गली में गैंगस्टरों का खुला आतंक है। सिसोदिया के मुताबिक, जब स्कूलों और फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिलती हैं, तो पैरेंट्स किस डर व चिंता से गुजरते हैं। उनका सवाल है कि भाजपा कुछ क्यों नहीं कर रही?

Comments are closed.