Delhi-meerut Expressway Anpr Toll Collection System Set To Become Model For Toll Collection Across India – Amar Ujala Hindi News Live दिल्ली/NCR By On Apr 23, 2025 यह भी पढ़ें साई सुदर्शन से इस भारतीय बल्लेबाज ने छीनी ऑरेंज कैप, सिंहासन… May 3, 2025 Jhunjhunu : Jhunjhunu’s Daughter Became Famous, Miss… Jul 27, 2024 दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पूरे भारत में टोल संग्रहण के लिए एक मॉडल बनने के लिए तैयार है।। यहां जो नई तकनीक लागू की जा रही है, उसे जल्द ही देश के बाकी एक्सप्रेसवे और हाईवे पर भी अपनाया जाएगा। इस सिस्टम के जरिए अब गाड़ियां टोल प्लाजा पर बिना रुके सीधे निकल सकेंगी और टोल अपने आप कट जाएगा। यह भी पढ़ें – EV: इस राज्य ने मार्च 2026 तक ईवी रोड टैक्स को घटाकर किया सिर्फ एक प्रतिशत, जानें डिटेल्स यह भी पढ़ें – Toll Tax: क्या सच में एक मई से देशभर में लागू हो रही है सैटेलाइट टोल प्रणाली? सरकार ने साफ की स्थिति Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं 2 of 5 Delhi Meerut Expressway – फोटो : PTI क्या है ANPR तकनीक? इस एक्सप्रेसवे पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) टेक्नोलॉजी लगाई गई है। हाईवे के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर कैमरे लगाए गए हैं, जो गाड़ियों की नंबर प्लेट को स्कैन करते हैं। क्योंकि गाड़ियों के फास्टैग अकाउंट पहले से नंबर प्लेट से लिंक होते हैं, इसलिए जैसे ही गाड़ी गुजरेगी, टोल अपने आप कट जाएगा। ड्राइवर को अब रुकने या स्पीड धीमी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह भी पढ़ें – Horn Sound: जल्द ही हॉर्न की आवाज बांसुरी और तबले जैसी हो सकती है, नितिन गडकरी का नया प्रस्ताव 3 of 5 Meerut-Delhi Expressway – फोटो : एएनआई जल्द ही सभी हाईवे पर लागू होगा ये सिस्टम दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एलान किया है कि अब देश के सभी एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर भी ऐसा ही सिस्टम लगाया जाएगा। मंत्रालय की कोशिश है कि टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी कतारों को खत्म किया जाए और यात्रियों का समय बचे। यह भी पढ़ें – Two-Wheeler Sales: मॉनसून का बढ़िया अनुमान, दोपहिया वाहन सेक्टर में खुशी की लहर 4 of 5 दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे – फोटो : माई सिटी रिपोर्टर जीपीएस से नहीं, सिर्फ नंबर प्लेट स्कैन से वसूला जाएगा टोल हालांकि शुरुआत में इस नए सिस्टम के पूरी तरह सेट होने में थोड़ा वक्त लग सकता है, लेकिन मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि टोल संग्रह जीपीएस टेक्नोलॉजी के जरिए नहीं होगा। जीपीएस पर आधारित सिस्टम में सुरक्षा और भरोसे को लेकर कई सवाल उठे थे। एक विशेषज्ञ समिति ने भी हाल ही में जीपीएस टोल कलेक्शन से जुड़ी संभावित समस्याओं के बारे में सवाल उठाए। जिसके बाद मंत्रालय ने वैकल्पिक समाधान तलाशने का फैसला किया। यह भी पढ़ें – Elon Musk: ‘पीएम मोदी से बात करना सम्मान की बात’, एलन मस्क ने किया भारत आने का एलान 5 of 5 एक्सप्रेसवे – फोटो : अमर उजाला टोल प्लाजा पर भीड़ होगी कम कुल मिलाकर, इस नई तकनीक का मकसद हाईवे पर सफर को और आसान और तेज बनाना है। टोल प्लाजा पर जो भीड़ और जाम लगते हैं, वो अब काफी हद तक खत्म हो जाएंगे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर इस सिस्टम के सफल ट्रायल के बाद उम्मीद है कि जल्द ही पूरे देश में ऐसा ही फ्री-फ्लो टोल कलेक्शन सिस्टम देखने को मिलेगा। यह भी पढ़ें – NITI Aayog: नीति आयोग ने कहा- भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर में इनोवेशन की कमी, शोध पर बड़े निवेश की जरूरत यह भी पढ़ें – Traffic Radar: केंद्र ने ‘वाहनों की गति मापने के लिए रडार उपकरण’ के नए नियम किए अधिसूचित, जानें आम लोगों को कैसे होगा फायदा Source link Like0 Dislike0 26253000cookie-checkDelhi-meerut Expressway Anpr Toll Collection System Set To Become Model For Toll Collection Across India – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.