Delhi Murder:3000 रुपये के लिए युवक को 17 बार चाकू मारकर जान ली, मदद मांगने के बाद भी मौके पर न पहुंची पुलिस – Young Man Was Stabbed To Death 17 Times For Rs 3000 In Delhi S Tigdi

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी थाना इलाके में बुधवार को महज तीन हजार रुपये का उधार नहीं चुकाने पर युवक की 17 बार चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। संगम विहार निवासी युसूफ अली (21) पर शाहरुख दिनदहाड़े चाकू से ताबड़तोड़ हमला करता रहा, लेकिन लोग तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते रहे। जिस दुकान के सामने ये वारदात हो रही थी, वहां तीन लोग खड़े थे, लेकिन किसी ने भी युसूफ को नहीं बचाया।

Comments are closed.