Delhi-ncr Weather :दिल्ली-एनसीआर में लगातार तीसरे दिन झमाझम बारिश, दिन में भी उम्मीद, तापमान में आएगी कमी – It Is Raining Heavily In Delhi-ncr

Rain in Delhi NCR
– फोटो : ANI
विस्तार
दिल्ली-एनसीआर पर लगातार तीसरे दिन मौसम मेहरबान है। शनिवार देर रात भी दिल्ली और एनसीऔर में जमकर बारिश हुई। बिजली चमकने और साथ ही हल्की हवाओं के बीच हो रही तेज बारिश से रविवार को तापमान में गिरावट के पूरे आसार हैं। आज दिन में भी बारिश की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने रविवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इस कारण से तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, सात व आठ अगस्त को बादल छाए रहेंगे। 9 व 10 अगस्त को भी हल्की बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। तापमान 33-35 डिग्री के बीच बना रहेगा। अगस्त के मध्य से बारिश का दौर हल्का होना शुरू हो जाएगा।

Comments are closed.