Delhi News:ओखला जल शोधक संयंत्र चालू, पेयजल किल्लत से मिलेगी निजात – Okhla Water Purifier Plant Operational, Will Get Relief From Drinking Water Shortage
नई दिल्ली। यमुना के जलस्तर में कमी आने के बाद दिल्ली सरकार ने दिल्ली जलबोर्ड का ओखला जल शोधक संंयंत्र चालू कर दिया है। इस संयंंत्र से शनिवार को पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इस संयंत्र से दक्षिण दिल्ली के कुछ इलाकों में पेयजल आपूर्ति की जाती है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ओखला जल शोधन संयंत्र शुरू करने के बारे में जानकारी दी। नदी का पानी दिल्ली जलबोर्ड के वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला जल शोधक संयंत्र की मशीनों में घुस गया था। इस कारण दिल्ली सरकार ने यह तीनों संयंत्र बंद कर दिए थे, शुक्रवार को जलस्तर कम होने के बाद दिल्ली सरकार ने ओखला संयंत्र चालू कर दिया है। ब्यूरो

Comments are closed.