Delhi News:स्वतंत्रता दिवस से पहले बदमाशों पर नकेल – Crackdown On Miscreants Before Independence Day
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने 1,717 अपराधियों को किया गिरफ्तार
अपराधियों के कब्जे से लाखों की संपत्ति भी बरामद की
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने बदमाशों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने अभियान के तहत एक महीने में 1,717 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों में गैंगस्टर, जबरन वसूली, लूटपाट, झपटमारी के अलावा नशीले पदार्थ के कारोबार करने वाले और साइबर अपराधी शामिल हैं। पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से लाखों की संपत्ति भी बरामद की है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत गोगी गैंग के एक बदमाश पवन उर्फ पोना को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। इस पर लूटपाट और उगाही के कई मामले दर्ज हैं। बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आया था। वहीं, पुलिस का दावा है कि बाहरी उत्तरी जिला पुलिस नशीली दवाओं की तस्करी पर नकेल कसने में सफल रही है। इसके साथ ही गैंगस्टरों और जिले के बदमाशों के लिए हथियार सप्लाई करने वाले बदमाशों की भी पकड़ा है। जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने विशेष अभियान के तहत जुलाई माह में 1,717 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक गैंगस्टर, 4 ड्रग सप्लायर और 39 सेंधमार शामिल हैं। पुलिस ने अलीपुर इलाके में 50 लाख रुपये की लूट के मामले को सुलझाया और सारी रकम बरामद की।
महत्वपूर्ण मामले
4 जुलाई: समयपुर बादली थाने की पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 6 पिस्टल और 5 मैगजीन बरामद कर किसी भी अप्रिय घटना को रोका।
4 जुलाई: बाहरी उत्तरी जिला स्पेशल स्टाफ ने अलीपुर में 50 लाख की लूट के मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई पूरी रकम 50 लाख रुपये बरामद की।
13 जुलाई: बाहरी उत्तरी जिले के एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच सौ ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है।
18 जुलाई: बाहरी उत्तरी जिले के स्पेशल स्टाफ ने नकली कीटनाशक बनाने वाले एक गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 3.80 टन नकली कीटनाशक बरामद किए हैं, जिसकी कीमत 3.50 करोड़ रुपये आंकी गई है।
19 जुलाई: बवाना में पुलिस ने नीरज बवाना के गिरोह का सदस्य बताकर 8 लाख की रंगदारी मांगने वाले एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पकड़ा।
23 जुलाई: बाहरी उत्तरी जिला नारकोटिक्स सेल ने मादक दवाओं और साइकोट्रोपिक पदार्थों के अवैध व्यापार में शामिल मोहम्मद जाबिर को हिरासत में लिया।
अपराध
गिरफ्तार आरोपी
झपटमारी 22
लूटपाट 23
चोरी के मामले 19
शस्त्र अधिनियम 21
जुआ अधिनियम 43
आबकारी अधिनियम 45
कलंदरा 682
अन्य मामले 862
कुल 1,717

Comments are closed.