Delhi Passengers Car Fell Into Ditch Near Mussoorie Zero Point Dehradun Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Live

मसूरी में कार खाई में गिरी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मसूरी जीरो प्वाइंट के पास एक कार खाई में गिर गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस ने स्थानीय लोगों की मदद से बीस मी. गहरी खाई में उतरकर घायलों को निकाला।
सोमवार को हुए हादसे में कार सवार सभी लोग दिल्ली निवासी थे। कार में चार लोग सवार थे। घायलों को खाई से निकालने के बाद प्राथमिक उपचार दिया गया। सभी लोग सुरक्षित हैं।
घायल
1- करण पुत्र सतीश सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी 327 झील खुरंजा निकट गीता कॉलोनी दिल्ली
2- आशीष पुत्र शंकर निराला उम्र 21 वर्ष निवासी (दिल्ली)
3- आकाश पुत्र रामानंद राम उम्र 20 वर्ष निवासी (दिल्ली)
4- रोशन पुत्र दिलीप सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी (दिल्ली)

Comments are closed.