
crime demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पुल प्रह्लादपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद एटीएम लूटने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल, कारतूस, 19.50 लाख रुपये और एक कार बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मेवात निवासी शहादत, मोहम्मद हासिम उर्फ चूना, शकील और दिलशाद के रूप में हुई है। बदमाशों ने रकम को असम के गुवाहाटी में एसबीआई एटीएम से लूटी थी। पुलिस ने महाराष्ट्र और दो असम के एटीएम को लूटने के मामले को सुलझाने का दावा किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसआई जितेंद्र के नेतृत्व में स्पेशल सेल की टीम को एटीएम लुटेरों के बारे में जानकारी हासिल करने के निर्देश दिए गए थे। टीम ने छानबीन करने के बाद लूटपाट करने वाले बदमाशों की पहचान की। उसके बाद पुलिस लगातार बदमाशों पर निगरानी रखी। 26 जून को पुलिस टीम को सूचना मिली कि गैंग के चार बदमाश शूटिंग रेंज रोड पुल प्रहलादपुर में बलेनो कार से घूम रहे हैं।
सूचना पर निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार और रणजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस ने शूटिंग रेंज रोड पुल प्रहलादपुर के पास घेराबंदी की। शाम करीब 4.45 बजे पुलिस ने बदमाशों के बलेनो कार को खड़ी देखा। जिसमें चार लोग बैठे थे। पुलिस टीम ने कार को आगे पीछे से घेर लिया और बदमाशों को कार से बाहर आने के लिए कहा। लेकिन बदमाशों ने कार की रफ्तार बढ़ाकर वहां से भागने की कोशिश की। लेकिन उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई।
पुलिस ने उनकी कार को घेर लिया। इसी दौरान कार से बाहर आए बदमाश शहादत ने पुलिस टीम पर एक गोली चला दी। लेकिन गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग कर चारों बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि बदमाशों ने 24 जून को असम के गुवाहाटी में एटीएम से 22.12 लाख रुपये की चोरी की थी। लूटी गई रकम को बदमाशों ने आपस में बांट लिया था। जिसमें से पुलिस ने 19.50 लाख रुपये बरामद कर लिए।
कम रोशनी और सुनसान इलाके में बिना गार्ड वाले एटीएम को बनाते थे निशाना
बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि गैंग के बदमाश कम रोशनी और सुनसान इलाकों में बिना गार्ड वाले एटीएम बूथों को निशाना बनाते थे। लूटपाट करने से पहले वह इलाके की पूरी तरह से रेकी करते थे। अपनी पहचान छिपाने के लिए बदमाश एटीएम बूथ में प्रवेश करने के बाद सीसीटीवी कैमरों पर काला पेंट छिड़क देते थे। एटीएम में घुसने से पहले वह मास्क लगाकर अपनी पहचान छुपाने की कोशिश करते थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश असम में दो और महाराष्ट्र के संभाजी नगर में वारदात को अंजाम दिया था। इन लोगों ने कुल 33.51 लाख की लूटपाट की है। इनके पास से बरामद कार मेवात हरियाणा निवासी सकील के नाम पर रजिस्टर है। जांच में पता चला कि गैंग के बदमाश हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और असम में एटीएम तोड़ने सहित लगभग 27 आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं।

Comments are closed.