Delhi Sarita Vihar Flyover Repair Work To Be Done For 2 Months Check Alternative Routes – Amar Ujala Hindi News Live

Delhi Traffic
– फोटो : PTI
विस्तार
सरिता विहार फ्लाईओवर पर मरम्मत का काम 10 जून से शुरू होने वाला है, जिसमें पहले कई बार देर हो चुकी है। यह परियोजना 60 दिनों तक चलेगी और इसे चार अलग-अलग चरणों में पूरा किया जाएगा। ताकि दिल्ली और फरीदाबाद के बीच भारी ट्रैफिक फ्लो (यातायात प्रवाह) में कम से कम रुकावट हो। बताया गया है कि मरम्मत का काम, जो मूल रूप से जून 2023 के लिए योजना बनाई गई थी, लेकिन स्थगित कर दिया गया था। अब इसे व्यवस्थित तरीके से किया जाएगा।

Comments are closed.