Delhi Traffic Advisory Vehicles Will Not Be Able To Go To Connaught Place From 8 Pm On New Year S Eve – Amar Ujala Hindi News Live

कनॉट प्लेस
– फोटो : ANI
विस्तार
नए साल के जश्न में खलल न पड़े इसके लिए दिल्ली पुलिस खासकर ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। नए साल की पूर्व संध्या पर यानि 31 दिसंबर को रात 8 बजे से कनॉट प्लेस में सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा। यह प्रतिबंध जश्न खत्म होने तक जारी रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की नई दिल्ली रेंज के पुलिस उपायुक्त ढाल सिंह ने बताया कि वैध पास रखने वालों को छोड़कर कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में किसी भी वाहन यातायात की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Comments are closed.