Delhi Transport Department Says All End-of-life Vehicles Elv Caught Second Time To Be Scrapped – Amar Ujala Hindi News Live

Cars parked together in park
– फोटो : iStock
विस्तार
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने कहा है कि विभाग द्वारा दूसरी बार जब्त किए गए सभी पुराने वाहनों (एंड ऑफ लाइफ) (ईएलवी) को वापस नहीं किया जाएगा और सीधे स्क्रैपिंग सुविधाओं में भेजा जाएगा। ये दिशानिर्देश तब आए जब विभाग ने गुरुवार को ऐसे वाहनों को संभालने के लिए दिशानिर्देशों को अधिसूचित करते हुए एक आदेश जारी किया।
दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा पिछले साल 22 अगस्त को परिवहन विभाग को इस मामले पर नीति बनाने को कहा था। साथ ही ऐसे वाहनों के मालिकों को प्रक्रिया स्पष्ट करने के लिए कहे जाने के बाद दिशानिर्देश अधिसूचित किए गए थे।

Comments are closed.