Delhi Water Crisis Aap Delegation Meets Lg Vk Saxena Atishi Indefinite Fast Enters Third Day – Amar Ujala Hindi News Live

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के तीसरे दिन जलमंत्री आतिशी के साथ पार्टी नेता गोपाल राय व अन्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट पर सियासत बढ़ती जा रही है। हरियाणा से अतिरिक्त पानी की मांग लेकर जलमंत्री आतिशी का जंगपुरा स्थित सैनी चौपाल में रविवार को भी तीसरे दिन अनशन जारी रहा। डॉक्टरों की जांच के दौरान जलमंत्री के ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। डॉक्टरों ने इसे सेहत के लिए खतरनाक बताया है। उधर, पानी की समस्या को लेकर आप नेताओं के डेलीगेशन ने राजनिवास पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की।
इस दौरान आप राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, एनडी गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी पंकज गुप्ता, कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत 10 लोग शामिल थे। उन्होंने पानी की आपूर्ति के लिए पहल करने की अपील की। डेलीगेशन और उपराज्यपाल के बीच बातचीत ठीक रही। उन्होंने उपराज्यपाल को हरियाणा से दिल्ली को 113 एमजीडी पानी कम मिलने की जानकारी दी।

Comments are closed.