Delivery Boy Along With His Colleagues Had Looted The Electronic Warehouse – Amar Ujala Hindi News Live

arrested, arrest demo
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आगरा के लोहामंडी थाना क्षेत्र के इलेक्ट्राॅनिक कंपनी के गोदाम में डिलीवरी करने वाले युवक ने दो साथियों के साथ चोरी की थी। डिलीवरी बॉय जगदीशपुरा के लक्ष्मी नगर निवासी किशन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 7.10 लाख रुपये बरामद किए। सीसीटीवी फुटेज से बचने के लिए आरोपी ने फ्रिज से पाॅलिथीन उतारकर पहनी थी। दो आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी है।
डीसीपी सूरज राय ने बताया कि दयालबाग के मानसरोवर एंक्लेव निवासी गोवर्धन अग्रवाल का बिल्लौचपुरा में एमएस मेट्रो ट्रेडिंग नाम से इलेक्ट्राॅनिक्स सामान का गोदाम है। शुक्रवार को उन्होंने लोहामंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। 27 जून की रात उनके गोदाम के लॉकर में रखे 10 लाख रुपये चोरी हो गए थे। उन्हें जानकारी सुबह गोदाम जाने पर हुई।
सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि गोदाम में युवक कपड़ों के ऊपर पाॅलिथीन पहनकर अंदर आया था। इस कारण उसका चेहरा नहीं दिख रहा था। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोदाम से माल डिलीवरी करने वाले किशन कुमार को गिरफ्तार किया। उसके साथी कन्हैया और नितेश की तलाश जा रही है।
छत के रास्ते गोदाम में आया
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके मालिक से अच्छे संबंध थे। उसे रुपयों के बारे में पहले से जानकारी थी। तब उसने प्लान तैयार किया। वह छत के रास्ते से गोदाम के अंदर आया था। उसके साथी बेर का नगला निवासी कन्हैया और लक्ष्मीनगर निवासी नितेश गोदाम के बाहर खड़े आने-जाने वालों पर नजर बनाए थे।

Comments are closed.