रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कोरोना के साथ-साथ डेंगू के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। ज्यादातर डेंगू के मरीज प्राइवेट अस्पतालों में मिल रहे हैं। जिले में अभी तक डेंगू के 6 मरीज मिल चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ कोरोना भी लगातार पैर पसार रहा है। फिलहाल कोविड के 18 एक्टिव केस हैं।डेंगू के बढ़ते केस देखकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। गौर करने वाली बात यह है कि फॉगिंग का काम अभी भी जिले में बहुत धीमा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार फॉगिंग करने का दावा कर रहे हैं। राहत की बात यह है कि डेंगू के मामले में पिछले साल के मुकाबले स्थिति ठीक है।वर्ष 2021 में जिले में डेंगू के 300 से ज्यादा केस मिले थे, जिससे हालात खराब हो गए थे, लेकिन इस बार सिर्फ 6 केस मिले। विशेषज्ञों ने बताया कि डेंगू के सामान्य लक्षणों में सिर दर्द, मांसपेशियों, हडि्डयों और जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना, उल्टी लगना, आंखों के पीछे दर्द और त्वचा पर लाल चकते होना मुख्य कारण है।जिले में कोरोना के 18 एक्टिव केसजिले में सैंपलिंग कम होने के बावजूद कोरोना केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। कई दिन बाद बुधवार को 370 सैंपल लिए गए, जिसमें 14 पॉजिटिव केस मिले। जिले में फिलहाल कोरोना के 18 एक्टिव केस हैं। राहत की बात यह है कि अभी तक जितने भी केस मिले हैं, उनमें से कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं हे। जिले में रिकवरी दर 98.88 है, जबकि पॉजिटिविटी दर 3,79% है।स्थिति पर पूरी नजर; डिप्टी CMOडिप्टी CMO और नोडल अधिकारी डॉ. विजय प्रकाश ने बताया कि कोरोना और डेंगू दोनों ही बीमारियों को लेकर विभाग पूरी तरह अलर्ट है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। जहां डेंगू के केस मिल रहे हैं, वहां तुरंत फॉगिंग कराई जा रही है। इसके अलावा भी जिले में फॉगिंग का कार्य जारी है। प्राइवेट अस्पतालों में जो केस मिल रहे हैं, उनकी रिपोर्ट ली जा रही है।

Comments are closed.