Deputy Cm Manish Sisodia Reached The Garhwal Mandal Workers Conference In Haridwar Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे। उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इससे पहले दिल्ली के पूर्व शिक्षामंत्री व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने आदिगुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल पर ध्यान भी लगाया।
इस दौरान आप के प्रदेश संगठन मंत्री ने उन्हें देवप्रयाग संगम से लाया जल भी भेंट किया। मनीष सिसोदिया शुक्रवार को केदारनाथ पहुंचे और बाबा केदार की पूजा के बाद तीर्थपुरोहित से मुलाकात की। इस दौरान तीर्थपुरोहित उमेश पोस्ती ने उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने केदारनाथ धाम में यात्रियों और स्थानीय लोगों से भी बातचीत की।
ये भी पढ़ें…Uttarkashi: …तो आरटीआई से मस्जिद विवाद ने पकड़ा तूल, इस तरह शुरू हुई कहानी और सड़कों पर उतर गए प्रदर्शनकारी
श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत कर बाबा केदार का प्रसाद भेंट किया। इस मौके पर उनके साथ पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिंद्र गोयल, दिल्ली के विधायक रोहित मेहरौलिया, उत्तराखंड के कार्यकारी अध्यक्ष एसएस कलेर, संगठन मंत्री गणेश भट्ट आदि थे।

Comments are closed.