Dev Deepawali 2024 See Latest Photos And Video Of Dev Diwali Celebration In Kashi – Amar Ujala Hindi News Live – काशी की देव दीपावली का अद्भुत नजारा:30 तस्वीरों में देखें
देव दीपावली के अवसर पर काशी के 84 घाटों समेत शहर के सभी कुंड, तालाब व विभिन्न मंदिर दीपों की रोशनी से नहा उठे। इस दौरान नाविकों ने लाखों पर्यटकों को गंगा की सैर कराई। छोटे-बड़े तीन हजार से अधिक नावों, बजड़े और क्रूज में सवार होकर पर्यटकों ने शिवरंजनी के तट पर सजी दीपमाला का दीदार किया। तस्वीरों में देखें- काशी की देव दीपावली का अनोखा नजारा….
देव दीपावली पर जाह्नवी सेवा समिति की ओर अस्सी घाट पर गंगा पूजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से देव दीपावली की शाम यादगार बन गई।
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा पूजन से आयोजन की शुरुआत हुई। इसके बाद बटुकों ने मां गंगा की आरती उतारी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देखने को मिली।

Comments are closed.