Devika Kanthala Of Shimla Topped Nda In Women Category, Know Her Success Story – Amar Ujala Hindi News Live

माता-पिता के साथ देविका कैंथला
– फोटो : amar ujala
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के नारकंडा के ढमौड़ पंचायत सेहल की देविका कैंथला ने एनडीए की महिला श्रेणी में ऑल इंडिया में पहला रैक प्राप्त किया है। वहीं महिला और पुरुषों की संयुक्त 641 छात्रों की मेरिट में 29वां स्थान पाया है। देविका कैंथला के टॉप करने के बाद एनडीए का प्रशिक्षण लेने के लिए चयन हो चुका है। वह पुणे में प्रशिक्षण लेंगी। बेटी की इस उपलब्धि पर अधिवक्ता पिता दुर्गा सिंह कैंथला, गृहिणी माता शर्मिला कैंथला और छोटी बहन अराध्या कैंथला ने खुशी व्यक्त की है।

Comments are closed.