Devotee Who Came On The Chardham Yatra Died Due To Deteriorating Health At Yamunotri Dham – Amar Ujala Hindi News Live

यमुनोत्री धाम
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालु की यमुनोत्री धाम तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या अब तक 36 हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के 64 बर्षीय श्रीनिवास कुची भोटला परिजनों के साथ चारधाम यात्रा पर आए थे।
यमुनोत्री धाम में स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उन्हें स्वस्थ्य केंद्र जानकीचट्टी लाया गया। उपचार के बाद वह जानकीचट्टी होटल रुके, लेकिन मध्य रात्रि को फिर तबीयत बिगड़ी तो स्वस्थ्य केंद्र जानकीचट्टी लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।
ये भी पढे़ं…Rishikesh News: आज से पर्यटक गंगा में उठा सकेंगे रिवर राफ्टिंग का लुत्फ, ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग भी शुरू
केंद्र के प्रभारी डॉ हरदेव सिंह पंवार ने बताया कि उक्त श्रद्धालु की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। जिसकी सूचना पुलिस दी गई है। पुलिस पंचनामे की कार्रवाई कर रही है। धाम में श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा 36 पहुंच गया है।

Comments are closed.