
घायल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जानकारी में सामने आया कि मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के बडगोंदा से दो अलग-अलग वाहनों में 18-20 श्रद्धालु किशनगढ़ के निकट सुरसरा तेजाजी महाराज की ज्योत लेने जा रहे थे। मार्ग में ये सांवलियाजी मंदिर दर्शन के लिए रुके। एक वाहन में सवार 10 श्रद्धालु सांवलियाजी मंदिर की पार्किंग में ही जमीन पर गद्दे डाल कर सो गए।
रात करीब 3 बजे एक अन्य वाहन में तीन श्रद्धालु आए थे। इनमें से दो तो श्रद्धालु तो नहाने चले गए, जबकि एक 18 साल का युवक ही मौजूद था। इस दौरान कुछ महिलाओं ने युवक से कार को हटाने को कहा कि उन्हें यहां सोना है। इस पर युवक कार को हटाने लगा, लेकिन वह कंट्रोल नहीं रख पाया। इससे उसने कार को नीचे सो रहे इंदौर के श्रद्धालुओं पर चढ़ा दी। अधिकांश यात्रियों के पैर कुचल गए।
हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने चालक को पकड़ लिया। जानकारी मिली तो मंडफिया थानाधिकारी शीतल गुर्जर मय जाप्ता मौके पर पहुंची। कार चालक को लोगों से समझाइश करवा कर छुड़वाया। वहीं घायलों को मंडफिया चिकित्सालय ले जाया गया। इनमें से तीन को पैर में गंभीर चोट आई थी। ऐसे में उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया। मामले को लेकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

Comments are closed.