Dewas News: Fire Broke Out In A Junk Shop Located At Dewas Bus Stand – Dewas News मध्यप्रदेश By On Apr 20, 2025 यह भी पढ़ें Ornage Cap लिस्ट ये प्लेयर पहुंचा दूसरे नंबर पर, मोहम्मद… Apr 7, 2025 Police Took Action In The Case Of Smuggling Smack –… Jul 24, 2024 देवास के बस स्टैंड पर स्थित भंगार की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद में स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शहर के बीच में स्थित दुकान में आग लगने के बाद में जहां अपरा तफरी मच गई स्थानीय लोग भी आग को बुझाते हुए नजर आए। स्थानीय लोगों के मुताबिक यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। एक ओर जहां स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। वहीं नगर निगम की तीन से चार दमकल, सीआईएफ इंडस्ट्री क्षेत्र की फायर ब्रिगेड भी और नगर निगम के टैंकरों द्वारा आग को बुझाया गया। ये भी पढ़ें- कटनी में बच्चों को शराब पिलाने के मामले ने पकड़ा तूल, कांग्रेस नेता ने NCPCR में की शिक्षक की शिकायत समय रहते आग पर पाया काबू बड़ा हादसा टला बस स्टैंड स्थित भंगार दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि समय रहते यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की दुकान भी इसकी चपेट में आ सकती थीं, जिससे कि बड़ा हादसा हो सकता था। Source link Like0 Dislike0 26081000cookie-checkDewas News: Fire Broke Out In A Junk Shop Located At Dewas Bus Stand – Dewas Newsyes
Comments are closed.