Dewas News: Rs 32 Lakh Looted From A Cooperative Society Employee – Dewas News मध्यप्रदेश By On Mar 27, 2025 0 देवास जिले के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई। यहां दो नकाबपोश बदमाशों ने सहकारी सोसायटी के कर्मचारी से 32 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने कर्मचारी को रास्ते में घेरकर धमकाया और कैश से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं जानकारी के अनुसार, पीपलरावां क्षेत्र के जमोनिया स्थित सहकारी सोसायटी के सहायक सचिव मुकेश पटेल किसानों से ऋण वसूली के 32 लाख रुपये लेकर टोंक खुर्द स्थित सहकारी बैंक में जमा करवाने जा रहे थे। जब वे जमोनिया से बरदू गांव के रास्ते पर पहुंचे तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने हेलमेट पहना हुआ था, इस कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी। उन्होंने कर्मचारी को धमकाते हुए रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। ये भी पढ़ें- भावना हत्याकांड के आरोपियों पर दस-दस हजार का इनाम, भोपाल से धार भागे चार से पांच थाने की पुलिस लगी आरोपियों की तलाश में देवास सहित आसपास के थानों की पुलिस घटना की सूचना मिलते ही आरोपियों की तलाश में जुड़ गई। जिनमें टोंकखुर्द पुलिस हरकत में आई और तुरंत सोनकच्छ, पीपलरावां, भौंरासा सहित आसपास के थाना क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया। कई स्थानों पर चेकपॉइंट लगाए गए, जबकि आसपास के जिलों को भी वारदात की जानकारी दी गई। यह भी पढ़ें दिन की अच्छी शुरुआत के लिए यहां देखिए बेस्ट मॉर्निंग मैसेज,… Jun 29, 2024 लेबनान की राजधानी बेरूत पर इजरायल ने की एक और बड़ी… Oct 6, 2024 Source link Like0 Dislike0 26600500cookie-checkDewas News: Rs 32 Lakh Looted From A Cooperative Society Employee – Dewas Newsyes