Dewas News Two Children Died Due To Drowning In Stop Dam Case Of Hatpipliya Police Station – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देवास जिले के हाटपिपलिया थाना अंतर्गत ग्राम टिगरिया गोगा में स्टाप डैम में दो बच्चे डूब गए। परिजन जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, बच्चे खेलते-खेलते डैम तक पहुंच गए थे। जहां 14 वर्षीय प्रियांशु पिता विकास और 12 वर्षीय प्राथिस पिता अर्जुन निवासी टिगरिया गोगा की मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों बच्चे जब डूब रहे थे तो तीसरे बच्चे ने ग्रामीणों को सूचना दी। उसके बाद दोनों बच्चों को ग्रामीण जनों ने बड़ी मशक्कत के बाद पानी से निकाला। उसके बाद परिजन दोनों को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
जिला अस्पताल के डॉक्टर सीएम गुप्ता ने बताया कि टिगरिया गोगा में पानी में डूबने से दो बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया था। जहां दोनों बच्चों की मौत हो गई, जिनके शव को पोस्टमॉर्टम में शिफ्ट किया गया है।

Comments are closed.