Dfs Chief Atul Garg Said No Cash Was Found At Residence Of Delhi High Court Judge – Amar Ujala Hindi News Live दिल्ली/NCR By On Mar 21, 2025 0 दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास पर आग बुझाने के दौरान अग्निशमन कर्मियों को कोई नकदी नहीं मिली। गर्ग ने पीटीआई को बताया कि 14 मार्च को रात 11.35 बजे नियंत्रण कक्ष को यशवंत वर्मा के लुटियंस दिल्ली आवास पर आग लगने की सूचना मिली और दो दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं दमकल गाड़ियां रात 11.43 बजे मौके पर पहुंचीं। गर्ग ने बताया कि आग स्टेशनरी और घरेलू सामान से भरे एक स्टोर रूम में लगी थी। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने में 15 मिनट लगे। कोई हताहत नहीं हुआ। डीएफएस प्रमुख ने कहा कि आग बुझाने के तुरंत बाद हमने पुलिस को आग की घटना की सूचना दी। इसके बाद दमकल कर्मियों की एक टीम मौके से चली गई। दमकल कर्मियों को आग बुझाने के दौरान कोई नकदी नहीं मिली। यह भी पढ़ेंः कौन हैं जस्टिस यशवंत वर्मा?: घर से मिली करोड़ों की नकदी, SC ने की क्या कार्रवाई; पढ़ें इनका वर्तमान और भूत शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने वर्मा के खिलाफ शुरुआती जांच शुरू की, जिनके सरकारी आवास से कथित तौर पर आग की घटना के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी। कथित तौर पर उन्हें इलाहाबाद उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की भी मांग की। यह भी पढ़ें जयस्तंभ पर आयोजित हुई चित्रकारी और पेंटिंग प्रतियोगिता,… Aug 29, 2022 TRAI Guideline : अब TV देखना होगा और भी सस्ता, इस दिन से… Nov 25, 2022 Source link Like0 Dislike0 26254700cookie-checkDfs Chief Atul Garg Said No Cash Was Found At Residence Of Delhi High Court Judge – Amar Ujala Hindi News Liveyes