केसीसी बैंक के कर्मचारियों को 8.33 फीसदी बोनस (19 कार्यदिवस का वेतन) मिलेगा। इस साल दिवाली तक बोनस का लाभ हर कर्मचारी को मिलेगा।

केसीसी बैंक
– फोटो : संवाद
विस्तार
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी(केसीसी) बैंक समिति के कर्मचारियों को 8.33 फीसदी बोनस (19 कार्यदिवस का वेतन) मिलेगा। इस साल दिवाली तक बोनस का लाभ हर कर्मचारी को मिलेगा। बैंक की करीब 220 शाखाओं में 1300 के करीब कर्मचारी हैं। केसीसी बैंक के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में लिए इस निर्णय से बैंक कर्मचारियों में खुशी की लहर है। इसके साथ ही बैंक की ओर से पदोन्नति परीक्षा को लेकर भी चर्चा हुई। करीब आठ साल बाद पदोन्नति परीक्षा आठ सितंबर को होगी। पारदर्शिता के लिए परीक्षा आईबीपीएस के माध्यम से होगी। बैंक में सेवारत ग्रेड-चार कर्मचारियों को बैंक प्रबंधक बनने का मौका मिलेगा। करीब 400 कर्मचारी इस परीक्षा में भाग लेंगे। इसके साथ ही बीओडी ने वन टाइम सेटलमेंट के तहत कुछ ऋण मामलों को निपटाने की अनुमति दी। महाप्रबंधक की अनुपस्थिति में डीजीएम ने बैठक बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।

Comments are closed.