Dharamshala: Himachal Aseem Narang Will Be The Fielding Coach Of India’s A Team – Amar Ujala Hindi News Live

ए टीम के फील्डिंग कोच होंगे हिमाचल के असीम नारंग
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश की सीनियर क्रिकेट टीम के सहायक कोच असीम नारंग को बीसीसीआई ने दिलीप ट्राफी में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ए का फीलिंडग कोच नियुक्त किया है। टीम-ए में कप्तान शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, रियान पराग, ध्रुव जुरैल, शिवम दुबे, तनुश, कुलदीप यादव, आकाशदीप, अवेश खान और खलील अहमद शामिल हैं। यह ट्रॉफी बंगलूरु में 9 से 22 सितंबर के बीच खेली जाएगी। असीम नारंग ने बतौर क्रिकेटर हिमाचल प्रदेश की सीनियर स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता भी खेली है। इसके अलावा रणजी के कोचिंग कैंप का हिस्सा भी रहे हैं। 2017 में बतौर कोच उन्होंने एचपीसीए में अपनी सेवाएं देना शुरू कीं।
उन्हें जूनियर और अंडर-19 टीम को कोच नियुक्त किया गया। उन्होंने बीसीसीआई के कोच की लेबल-वन और लेवल-टू की परीक्षा पास की है। वर्तमान में वह बीसीसीआई की लेवल-टू कोच हंै। पालमपुर निवासी असीम नारंग का दिलीप ट्राफी में टीम-ए का क्षेत्ररक्षण कोच बनना प्रदेश के लिए गौरव की बात है। इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को क्षेत्ररक्षण के टिप्स देते हुए नजर आएंगे। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि हिमाचल के लिए गौरव की बात है कि दिलीप ट्राफी में एचपीसीए के सहायक कोच असीम नारंग को टीम-ए को क्षेत्ररक्षण कोच नियुक्त किया गया है। वह शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को क्षेत्ररक्षण के टिप्स देते हुए नजर आएंगे और मैचों से पूर्व उन्होंने क्षेत्ररक्षण का अभ्यास भी करवाएंगे।
सोलन के कुलवंत ने ग्रेपलिंग में जीता स्वर्ण
सोलन के अर्की की ग्राम पंचायत कोलका के पहलवान कुलवंत ने ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है। उपप्रधान जेपी ठाकुर ने बताया कि एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक (हरियाणा) में 84 किलो भारवर्ग में राष्ट्रीय स्तर की ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में कुलवंत ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने बताया कि कुलवंत ने देशभर के खिलाड़ियों को मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया। अक्तूबर में कुलवंत कजाकिस्तान में होने वाली विश्व ग्रेपलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।कुलवंत की इस उपलब्धि के लिए सीपीएस संजय अवस्थी, पूर्व विधायक गोविंद शर्मा, भाजपा नेता रतन सिंह पाल, कर्मचारी नेता सुरेंद्र ठाकुर, ग्राम पंचायत कोलका के प्रधान यशपाल कश्यप ने बधाई दी है।

Comments are closed.