Dharamshala News:बहुतकनीकी संस्थानों में 329 सीटें खाली, दो दिन होगी स्पॉट काउसलिंग – 329 Seats Vacant In Polytechnic Institutes Spot Counselling On 7 And 8 August 2023

राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज सुंदरनगर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सूबे के 16 बहुतकनीकी संस्थानों में चल रहे विभिन्न इंजीनियरिंग कोर्सों में 329 सीटें अभी खाली चल रही हैं। खाली रही इन सीटों को भरने के लिए सात और आठ अगस्त को सुंदरनगर में स्पॉट काउंसिलिंग होगी। इलेक्ट्रानिक्स एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर, ऑटोमोबाइल और आर्किटेक्चर असिस्टेंटशिप कोर्स में सबसे ज्यादा सीटें खाली हैं।
इधर, चंबा में मेक्ट्रॉनिक्स और रोहडू में कंप्यूटर विद आईओटी कोर्स को शुरू किया गया है। दोनों ही कोर्सों के लिए 30-30 सीटें रखी गई हैं। पहली बार शुरू हुए इन कोर्सों में अभ्यर्थियों का खासा रुझान देखने को मिला है। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक चंदल ने बताया कि चंबा और रोहडू में चल रहे बहुतकनीकी संस्थानों में दो नए कोर्स शुरू किए हैं। दोनों ही कोर्सों के लिए 30-30 सीटें रखी गई हैं। इसमें अभ्यर्थियों ने खासी रुचि दिखाई है।
रोहडू में शुरू हुए कंप्यूटर विद आईओटी में सात और चंबा में शुरू हुए मेक्ट्रॉनिक्स में 12 सीटें शेष बची हैं। सात और आठ अगस्त को राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज सुंदरनगर में होने वाली स्पॉट कांउसलिंग के बाद रिक्त पड़ी यह सीटें भी भर सकती हैं।

Comments are closed.